ADMISSIONS
From The Desk Of Principal
वेद व्यास महाविद्यालय की स्थापना 2 जनवरी 1985 ईo में की गई | स्थापना उपरांत से हीं महाविद्यालय निरंतर अपने शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाहन कर रहा है | छात्र, अभिभावक एवं बुद्धिजीवियों का सहयोग एवं समिति के मार्गदर्शन में महाविद्यालय का शैक्षणिक क्रियाकलाप निरन्तर समृद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है | महाविद्यालय परिवार पूर्ण सहभागिता के साथ महाविद्यालय विकास एवं छात्र सफलता के लिए प्रतिबद्ध है |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय मे नामांकन की स्वीकृति प्राप्त है | संकाय एवं आवंटित सीट के विरुद्ध समिति के निर्देशानुसार छात्रों का नामांकन लिया जाता है | इंटरमीडिएट सत्र दो वर्षों का है, जिसमे प्रथम वर्ष में 11वी कक्षा की पढ़ाई कराई जाती है | 11वी कक्षा उपरांत, 11वी जाँच परीक्षा महाविद्यालय में आयोजित किया जाता है | परीक्षा मे सम्मिलित एवं उत्तीर्ण छात्रों का पुनः नामांकन 12वी कक्षा हेतु किया जाता है | 12वी कक्षा में वर्ग उपस्थिति एवं उत्प्रेषण परीक्षा उत्तीर्ण उपरांत वार्षिक परीक्षा मे सम्मिलित होने की अनुमति दी जाती है |संकाय शिक्षक निरंतर छात्रों के सफल परीक्षाफल हेतु छात्रों का उत्साहवर्द्धन एवं ज्ञानवर्द्धन करतें हैं |
To request more information:
Contact the Admissions Office
Mon-Fri 10am - 4pm
You can also request more information with this form: